मनी हाइस्ट की जरूरत किसे है, जब आपके पास है कांग्रेस, मोदी ने किया रिट्वीट

By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Dec 2023 5:01:37

मनी हाइस्ट की जरूरत किसे है, जब आपके पास है कांग्रेस, मोदी ने किया रिट्वीट

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पूरी हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इस मामले पर ट्वीट कर निशाना साधा। पीएम मोदी ने भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!’ बता दें कि धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी, जो 12 दिसंबर को खत्म हो गई।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बिजनेसमैन धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये मिले हैं। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अब तक की सबसे ज्यादा नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है। अब इस पर ईडी की जांच होने की संभावना है।

बलांगीर और टिटिलागढ़ से 310 करोड़ नकद मिले। मुख्य रूप से बलांगीर और टिटिलागढ़ में शराब की भट्टियों से भारी नकदी जब्त की गई। मामले की जांच चल रही है। साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप लगा हुआ है। इसी कड़ी में बीते 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी। अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था। नकदी की गिनती के काम में इनकम टैक्स और अलग-अलग बैंकों की करीब 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com