मवेशी को निकालने कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत, CM योगी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

By: Pinki Mon, 11 July 2022 10:04:52

मवेशी को निकालने कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत, CM योगी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

कानपुर जिले के बिल्हौर गौरी गांव में कुएं में उतरे 3 युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। दरअसल, ये लोग कुएं में गिरे हुए मवेशी को निकालने के लिए उतरे थे। तीन युवकों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दमकल कर्मियों की मदद से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

गौरी गांव निवासी रामबहादुर की भैंस की पड़िया कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए गांव के युवक कुएं में उतरे। कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से तीनों की मौत हो गई। अंत में उतरे मवेशी के मालिक रामबहादुर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा तो उनकी भी हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन ने सभी को एंबुलेंस से बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सभी को तुरंत कानपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने शैलेन्द्र पुत्र रामकुमार (22), योगेंद्र पुत्र रामकुमार (20), प्रदीप पुत्र राम (19) को मृत घोषित कर दिया। मवेशी के मालिक रामबहादुर का उपचार चल रहा है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़े :

# नोएडा में 14 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें, ये है वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com