UP में कोरोना के Delta+ variant ने रखे कदम, गोरखपुर और देवरिया में मिले 2 मरीज; एक की हुई मौत

By: Pinki Thu, 08 July 2021 10:17:59

UP में कोरोना के Delta+ variant ने रखे कदम, गोरखपुर और देवरिया में मिले 2 मरीज; एक की हुई मौत

कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट ने उत्तर प्रदेश में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। यूपी के गोरखपुर और देवरिया में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमे से एक मरीज की मौत हो चुकी है वहीं, दूसरे मरीज की हालत पहले से बेहतर है। गोरखपुर की रहने वाली 23 साल की MBBS स्टूडेंट के शरीर में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है। लड़की मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है लेकिन वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। 26 मई को वह पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंलिंग के लिए भेजा गया था।अब उसकी हालत में सुधार है।

यूपी के देवरिया का रहने वाला था मरीज

डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई है उसकी उम्र 66 साल थी और वह देवरिया का रहने वाला था। बुजुर्ग 17 मई को पॉजिटिव हुआ था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जून में ही उसकी मौत हो गई थी। मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था।

एक मरीज में मिला कप्पा वैरिएंट

बुधवार को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद दो मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई। वहीं 27 मरीजों में डेल्टा और एक मरीज में कप्पा वैरिएंट (Kappa Variant) पाया गया है। एक मरीज में कप्पा वैरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने कहा कि IGIB दिल्ली ने 30 मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी की। जिनमें 27 मरीजों में डेल्टा (Delta), 2 मरीजों में डेल्टा प्लस (Delta Plus) और एक मरीज में डेल्टा के कप्पा वैरिएंट (Kappa Variant) की पुष्टि हुई है। इनके सैंपल्स अप्रैल और मई में जांच के लिए भेजे गए थे। बता दें, कि कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था। डेल्टा प्लस और कप्पा वेरिएंट मिलने का यूपी में ये पहला मामला है। इस खबर के बाद डॉक्टर्स की भी चिंता काफी बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 116 लोग संक्रमित पाए गए। 191 लोग ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.06 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.82 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,666 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 1,947 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# चिंता! देश के इन 8 राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, सरकार ने जारी की एडवायजरी

# देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 45,695 नए संक्रमित; ठीक हुए 44,506, 819 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com