बरेली : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, महिला की मौके पर मौत

By: Pinki Sat, 31 July 2021 1:23:55

बरेली : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, महिला की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में शनिवार सुबह रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हो गई। बस की टक्कर के बाद बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में बस बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत करवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मरीज को देखकर वापस आ रहे थे दंपति

शहर के आकाशपुरम कॉलोनी में रहने वाले सुमित मिश्रा अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ शनिवार सुबह रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक रिश्तेतार को देखने गए थे। लौटते समय डोहरा मोड़ पर यूपी 27 एसएन 1709 नंबर की एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। जिसमें उनकी 32 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही सुमित मिश्रा जख्मी हो गए। हादसा होते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस का चालक को पकड़ लिया और डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

हादसे की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। शव को देखते ही सभी के होश उड़ गए। हादसे के बाद गुस्साए आस-पास के लोगों ने बस को घेर लिया। जिसकी वजह से बरेली-पीलीभीत रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची बारादरी थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज का कहना है कि उन्होंने रोडवेज बस को पुलिस चौकी में खड़ा करा लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# UP News: कुशीनगर में पति ने साले के साथ मिलकर पत्नी का गला रेता, मरा हुआ समझकर नहर किनारे छोड़ा; दोनों गिरफ्तार

# सीकर : कपड़े उतारकर 8 साल की बच्ची को गंदे इशारे करता था अधेड़, परिजनों ने बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com