ढाई साल के बच्चे का दुश्मन बना सांड, पहले सींग से उठाकर पटका फिर बैठ गया उसके ऊपर
By: Priyanka Maheshwari Fri, 10 Mar 2023 10:42:46
आवारा पशुओं के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है जोकि काफी हैरान कर देने वाला है। यहां, एक सांड ने पहले तो एक ढाई साल के बच्चे को सींग से उठा कर पटक दिया उसके बाद उस पर बैठ भी गया। मामला जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के परमानंद बिहारी कॉलोनी का है जहां रिटार्यड दारोगा महिपाल अपने ढाई साल के नाती के साथ घूम रहे थे। उन्होंने अपने बच्चे को गली में कुछ देर के लिए खड़ा किया था तभी आवारा सांड आया और उसे अपने सींग से रौंदते हुए सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद सांड बच्चे के ऊपर बैठ गया। बच्चे के नाना महिपाल ने आनन-फानन में सांड के नीचे से बच्चे को निकाला। रास्ते से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी मदद की और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया है कि बच्चे के सिर, पैर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल बच्चे के नाना महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह पुलिस में दारोगा पद से रिटायर्ड हैं। सुबह अपने ढाई साल के नाती प्रतीक सिसोदिया के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान बच्चे को सड़क पर छोड़ कर वो एक खाली प्लॉट की तरफ गए थे। उसी समय एक आवारा सांड आ धमका और बच्चे को रौंदने लगा। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा सांड लगातार क्षेत्र में दहशत फैलाए हुए है लेकिन नगर निगम शिकायतों के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। हालांकि इस घटना के बाद नगर निगम की टीम ने पहुंचकर आवारा सांड को पकड़ लिया।
ये भी पढ़े :