सुस्त शुरूआत के बाद तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

By: Rajesh Bhagtani Wed, 10 Jan 2024 6:41:36

सुस्त शुरूआत के बाद तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद आखिरी सेशन में तेजी लौटी। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 271.50 (0.38%) अंकों की बढ़त के साथ 71,657.71 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी सूचकांक 73.86 (0.34%) अंकों की मजबूती के साथ 21,618.70 के स्तर पर बंद हुआ।

तिमाही नतीजों से पहले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बुधवार को हुई भारी लिवाली के चलते देश के प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों ने भी लाभ में योगदान दिया।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के शेयर क्रमश: 2.8 फीसदी और 2.2 फीसदी चढ़ गए। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए।


कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स द्वारा एयरलाइन में रुचि व्यक्त करने के बाद स्पाइसजेट के शेयर 5.2% की बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी बुधवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) भी आयोजित करेगी, जिसमें तरजीही आधार पर इक्विटी शेयरों के निर्गम और आवंटन के साथ अपने ऑडिट किए गए वित्तीय विवरणों को अपनाने पर विचार किया जाएगा। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 20% ऊपरी सर्किट में बंद हुए क्योंकि कंपनी ने स्टॉक विभाजन के लिए तिथि जारी कर दी है।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com