बिकवाली के चलते भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

By: Rajesh Bhagtani Thu, 25 Jan 2024 6:58:22

बिकवाली के चलते भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार भारी उठापटक देखने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार अपने दिन के हाई से 700 अंक नीचे जा फिसला। जबकि निफ्टी अपने हाई से 200 अंकों नीचे जा लुढ़का। आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 360 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.35 अंक नीचे गिरकर 21,352 अंकों पर बंद हुआ है। अगले दिनों तक शेयर बाजार बंद रहेगा। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेगा।

मार्केट कैप फिसला


शेयर बाजार के लाल निशान में बंद होने के चलते निवेशकों के संपत्ति में गिरावट आई है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 371.28 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 371.39 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 11,000 करोड़ रुपये की कमी आई है।

सेक्टर का हाल

आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। जबकि कमोडिटी, एनर्जी, रियल एस्टेट, मेटल्स और ऑटो स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट रही जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स का इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 19 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 33 स्टॉक्स में गिरावट रही।

चढ़ने - गिरने वाले शेयर

आज के कारोबार में बजाज ऑटो 5.33 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.29 फीसदी, एनटीपीसी 1.91 फीसदी, कोल इंडिया 1.78 फीसदी, रिलायंस 0.68 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि टेक महिंद्रा 6.10 फीसदी, सिप्ला 3.37 फीसदी, भारती एयरटेल 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com