सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मारा गया लश्कर ए तैयबा से जुड़ा आतंकी

By: Rajesh Bhagtani Fri, 05 Jan 2024 2:54:07

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मारा गया लश्कर ए तैयबा से जुड़ा आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में सुबह आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण करने को कहा तो भी इस बात का जवाब उसने गोलीबारी करके दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने इस आपरेशन का मोर्चा संभाला और आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मौके पर ही मारा गया। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और दूसरे आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।


जम्मू कश्मीर में साल 2024 का पहला आतंकी ढेर हो गया है। कश्मीर घाटी के शोपियां में अलसुबह यह मुठभेड़ हुई थी। चोटागाम में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। यह आतंकी का लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था।


पिछले साल मारे गए थे 76 आतंकी

इस साल आतंकियों से पहली मुठभेड़ कुलगाम में गुरुवार को हुई। हालांकि आतंकियों का कहीं अता पता नहीं चल पाया। अब शोपियों में भी मुठभेड़ हो रही है। पिछले साल 76 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इसमें से 55 आतंकी पाकिस्तानी थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com