स्वाति मालीवाल ने दिया महिला आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा, केजरीवाल को होगी मुश्किल

By: Rajesh Bhagtani Fri, 05 Jan 2024 6:21:05

स्वाति मालीवाल ने दिया महिला आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा, केजरीवाल को होगी मुश्किल

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि स्वाति आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाने की तैयारी कर रही हैं। आज ही स्वाति ने अपने 8 साल के कार्यकाल की पूरी रिपोर्ट भी जारी की थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली ही नहीं देशभर में काम के लिए लोकप्रिय हो चुके दिल्ली महिला आयोग की कमान अब किसके हाथ आने वाली है?

दिल्ली में पिछली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर अपनी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल को आयोग की चेयरपर्सन नियुक्त कर दिया था लेकिन इस बार ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है।

केजरीवाल को हो सकती मुश्किल

हाल ही में बदले कानून के बाद संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति आम आदमी पार्टी की सरकार के बजाय दिल्ली के एलजी दफ्तर के जरिए हो सकती है। हालांकि इस पद के लिए आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार भेज सकती है। लिहाजा इस मुद्दे पर भी एलजी ऑफिस और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच खींचतान हो सकती है।

इस्तीफा देने के बाद स्वाति मालीवाल भावुक दिखाई दीं। साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी मालीवाल से गले मिलकर आंसू पौंछते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की कमान संभालने के बाद स्वाति मालीवाल ने ताबड़तोड़ काम किया था और आयोग को अलग पहचान दिलाई थी।

स्वाति मालीवाल ने आज ही अपने 8 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट जारी की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “पिछले 8 साल में हमने दिल्ली महिला आयोग में 1.7 लाख केस की सुनवाई की। ये पिछले आयोग से 700% ज़्यादा है। साफ़ नीयत और ईमानदारी के साथ काम करते हुए हमने दिल्ली की हर महिला को अपना परिवार का सदस्य मानते हुए सेवा की।”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com