SBI ने जारी की सूचना, टेक्नोलॉजी अपग्रेड के प्रोसेस में, UPI सर्विस में करना पड़ सकता है इंतजार

By: Rajesh Bhagtani Sat, 14 Oct 2023 10:12:27

SBI ने जारी की सूचना, टेक्नोलॉजी अपग्रेड के प्रोसेस में, UPI सर्विस में करना पड़ सकता है इंतजार

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ खाताधारकों के लए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने कहा है कि एसबीआई कस्टमर्स को यूपीआई ट्रांजैक्शन करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसबीआई ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि हम टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के प्रोसेस में हैं। ऐसे में आपको यूपीआई सर्विस में कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। हम जल्द ही आपको अगला अपडेट देंगे।

यूजर्स पूछ रहे सवाल

एसबीआई की तरफ से एक्स पर घोषणा करते ही यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा, “मैं यूपीआई पेमेंट के जरिये ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा हूं। कृपया सर्वर अपग्रेडेशन के मुद्दे को हल करें, क्योंकि हमें अपने निजी काम के लिए तत्काल ट्रांजैक्शन की जरूरत थी, कृपया मुझे बताएं कि सर्वर कितने घंटे में बहाल हो जाएगा।”

एक दूसरे यूजर्स ने पूछा कि 24 घंटे हो गए। ये क्या हो रहा है? इसका जवाब देते हुए एसबीआई ने कहा, “आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण हमारी यूपीआई सर्विसेज प्रभावित हो रही हैं। इन गतिविधियों के पूरा होने के बाद आप बेहतर अनुभव के साथ इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। हम इस संबंध में आपके धैर्य की सराहना करते हैं।”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com