संसद के सामने हंसी-मजाक करते हुए नज़र आईं सोनिया गांधी और जया बच्चन, दुर्लभ वीडियो वायरल

By: Rajesh Bhagtani Wed, 24 July 2024 6:09:20

संसद के सामने हंसी-मजाक करते हुए नज़र आईं सोनिया गांधी और जया बच्चन, दुर्लभ वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बुधवार को जैसे ही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद परिसर पहुंचीं और उनके साथ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी थे, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन उनका अभिवादन करते देखे गए। इसके तुरंत बाद, सपा सांसद जया बच्चन कांग्रेस नेता के पास पहुंचीं। इसके बाद दोनों ने हल्की-फुल्की बातें कीं और हंसी-मजाक किया। बुधवार को इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ कथित भेदभाव का विरोध करते हुए लोकसभा से वॉकआउट किया। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने बजटीय आवंटन का मुद्दा उठाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि एक समय ऐसा था जब गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच काफी दोस्ती थी। लेकिन समय के साथ-साथ यह रिश्ता कमजोर होता गया। एक समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच काफी नजदीकियां थीं। कहा जाता है कि राजीव गांधी, संजय गांधी और अमिताभ बच्चन ने एक साथ समय बिताया था, जब अमिताभ दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र थे और नई दिल्ली के निवासी थे।

राजीव गांधी के कहने पर अमिताभ बच्चन ने 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी गए, लेकिन जब उनका नाम बोफोर्स घोटाले में आया तो अभिनेता से नेता बने अमिताभ बच्चन ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव गांधी को यह बात बुरी लगी और उन्होंने अमिताभ बच्चन से बात करना बंद कर दिया और यहीं से दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com