नेताओं की असमर्थता देख मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थगित की इंडिया गठबंधन की बैठक

By: Rajesh Bhagtani Tue, 05 Dec 2023 3:17:06

नेताओं की असमर्थता देख मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थगित की इंडिया गठबंधन की बैठक

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) की बुधवार (6 दिसंबर 2023) को होने वाली बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है। हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बहुत अहम बैठक थी। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने बैठक में आ पाने में असमर्थता जताई थीं। विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन की यह पहली बैठक थी।

जिन नेताओं ने गठबंधन में शामिल होने में अपनी असमर्थता जताई थी उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के नाम हैं।

ममता बनर्जी ने बैठक होने की जानकारी ही नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के किसी नेता ने उनसे इसके बारे में कोई बात नहीं की। ऐसे में बिना सूचना के वह बैठक में नहीं शामिल हो सकती हैं। 6 और 7 दिसंबर को राज्य में उनका पहले से कई कार्यक्रम है। इसलिए वह उसमें व्यस्त रहेंगी और गठबंधन की बैठक में नहीं पहुंच सकेंगी।

दूसरे दलों की ओर से भी बताया गया कि उनके नेता इस तारीख पर व्यस्त हैं। अगर बैठक होती है तो उसमें उनकी जगह उनके दूसरे नेता शामिल होंगे। नेताओं की असमर्थता को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक स्थगित होने का ऐलान कर दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com