महाकुंभ में वक्फ बोर्ड का क्या काम? साक्षी महाराज ने मौलाना रजवी के बयान पर किया पलटवार

By: Sandeep Gupta Fri, 10 Jan 2025 5:36:58

महाकुंभ में वक्फ बोर्ड का क्या काम? साक्षी महाराज ने मौलाना रजवी के बयान पर किया पलटवार

महाकुंभ के आयोजन से पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा यह दावा किया गया कि कार्यक्रम वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है, जिस पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साक्षी महाराज ने कहा कि महाकुंभ के बीच में वक्फ बोर्ड का क्या काम है, देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए और वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे ऋषियों की परंपरा का देश बताते हुए समाजवादी पार्टी के शासनकाल का हवाला दिया, जब कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी आजम खान को दी गई थी, जिससे 70 लोग मारे गए थे।

साक्षी महाराज ने मौजूदा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार के तहत आज कोई भी अव्यवस्था नहीं हो सकती और धमकियों का कोई असर नहीं होता।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ 2025: मेले में अपनों से जुदा होने का डर नहीं, AI कैमरे करेंगे बिछड़े श्रद्धालुओं को ढूंढने में मदद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com