फतेहपुर: बारातियों से भरी बस और भूसा लदे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, 4 की मौत, 10 घायल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Apr 2022 08:19:46

फतेहपुर: बारातियों से भरी बस और भूसा लदे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, 4 की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के पास बारातियों से भरी प्राइवेट बस और भूसा लदे ट्रैक्टर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 की हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली इलाके के कमालपुर गांव के रामहित गौतम के बेटे शशि प्रकाश गौतम की बारात फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव जा रही थी। तभी रात 9 बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव के पास बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और एसपी राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# भले ही टीकाकरण हो गया हो, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो सकते है संक्रमित, नई स्टडी में सामने आई चौकाने वाली बात

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com