RBI ने किया पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव, मिलने में होगी मुश्किल
By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 Nov 2023 7:20:21
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड को लेना आम आदमी के लिए कुछ मुश्किल कर दिया है। आरबीआई ने अब इसके नियमों में बदलाव कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि दिए गए पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड से समय पर भुगतान नहीं मिल पाता है। इसका कारण यह है कि यह दोनों लोन अनसिक्योर्ड लोन होते हैं। पिछले कुछ सालों में पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की माँग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही इसके न चुकाए जाने के मामलों में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गई थी। इसके चलते रिजर्व बैंक को इस तरह के लोन पर सख्ती बरतनी पड़ गई है।
125 फीसदी रखनी होगी पूंजी
भारतीय रिजर्व बैंक नियमों को सख्त करते हुए कहा है कि अब बैंकों और नॉन बैंकिंग कंपनियों को अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो के लिए ज्यादा पूंजी अलग रखने की आवश्यकता होगी। यह पूंजी पहले से 25 फीसदी ज्यादा होगी। इससे पहले 100 फीसदी अलग पूंजी रखी जाती थी अब उन्हें 125 फीसदी पूंजी रखनी होगी। बैंक पहले पांच लाख का लोन देते थे तो पांच लाख रुपए अलग से रखने होते थे लेकिन अब 25 फीसदी ज्यादा यानी 6 लाख 25 हजार रुखने होंगे।
बैंकों के पास कम बचेंगे पैसे
आरबीआई के इस नियम से बैंकों के पास लोन के लिए कम पैसे बचेंगे। ऐसे में ग्राहकों को लोन देने में बैंक अब ज्यादा आनाकानी करेंगे। बैंक अब लोन के लिए नए नियम भी जारी कर सकते हैं। आरबीआई के नियम का असर सिक्योर्ड लोन पर नहीं पड़ेगा।