चुरू : कब थमेगा हैवानियत का यह खेल, विवाहिता को घर से उठाकर किया कई बार दुष्कर्म

By: Ankur Wed, 21 Oct 2020 11:29:41

चुरू : कब थमेगा हैवानियत का यह खेल, विवाहिता को घर से उठाकर किया कई बार दुष्कर्म

एक तरफ जहां कई लोग ऐसे होते हैं जो मानवता के लिए कुछ भी कर जाते हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी हैवानियत में अपराध को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक हैवानियत का मामला चुरू में सामने आया जहां एक विवाहिता को घर से उठा करलिया गया और उसके बाद उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। विवाहिता ने सादुलपुर शहर में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने के मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस संबध में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 अगस्त 2020 को उसके सास के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। जिसे उसने रिसीव किया, तो आवाज आई कि मैं चैन्नई का किंग बोल रहा हूं। अपने पति के मोबाइल फोन का नेट चालू करो। जिस पर उसने नेट चालू किया।

अश्लील फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल

नेट चालू करते ही पति के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी अश्लील फोटो देखकर पीड़िता हैरान रह गई। जिसके बाद सामने से फोन पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि चेन्नई आ जाना नहीं तो तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा। इसके बाद 26 अगस्त को जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था, तब आरोपी चुपके से घर में आए और पीड़िता को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके गाड़ी में भरकर ले गए।

आरोपी ने पीड़िता को गुड़गांव के एक होटल में रखा। जहां उसने कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं बाद में देहरादून ले जाकर शादी के लिए जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। और बाद में जोधपुर ले आया। जहां उससे फिर हस्ताक्षर करवाए गए। फिर देहरादून ले गया। जहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। इस तरह से आरोपी पीड़िता को अलग-अलग शहरों में घूमाता रहा। इसके बाद जैसे-तैसे करके पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंची और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

# भरतपुर : हाईफाई बदमाश, ATM की लूट के लिए फ्लाइट से गए थे बेंगलुरु, लूटे 12 लाख रुपए

# जयपुर : ज्वेलर से लूट का मामला, पहचान के बाद भी किसी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, बदमाश बदल रहे हैं ठिकाना

# जयपुर : कैश वैन से लूट का मामला, बरामद हुई वारदात में काम ली गई तीसरी पिस्टल, आरोपियों से पूछताछ जारी

# राजस्थान : मकान मालकिन को बेहोश कर महिला ने चुराए थे गहने-नकदी, बीकानेर से हुई गिरफ्तार

# सीकर : बदमाशों ने पति-पत्नी को धक्का मारकर छिनी बाइक, वापस लेने के लिए दे गए मोबाइल नंबर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com