संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन, चंद्रयान समेत कई मुद्दों पर की बात
By: Rajesh Bhagtani Mon, 18 Sept 2023 12:10:52
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी बातें कहीं। संसद परिसर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति पॉइंट प्रेरणा का केन्द्र बना है। चन्द्रयान 3 प्रेरणा का नया केन्द्र है। G-20 की अभूतपूर्व सफलता, अनेक संभावना और सफलता और भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है। ये ऐतिहासिक फैसले का सत्र होगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है और जब ऐसा होता है तो अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के
साथ बैठक कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित
शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी बैठक में मौजूद हैं। वहीं सरकार की
तरफ से राज्यसभा में आज जो वक्ता बोलेंगे उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष
गोयल, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, डॉ राधा मोहन अग्रवाल, भुवनेश्वर कलिता और
लक्ष्मीकांत बाजपेयी का नाम शामिल है।