प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 51 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इससे पहले, 32वें दिन ही 50 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार किया गया था। आज (15 फरवरी) शनिवार को श्रद्धालुओं का आंकड़ा 51 करोड़ को पार कर गया, जो कि सरकार के अनुमानों से कहीं अधिक है। सरकार ने महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया था।
34वें दिन 51 करोड़ का आंकड़ा पार
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ इस महीने के 26 फरवरी तक चलेगा। 34वें दिन तक महाकुंभ में 51 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और दोपहर तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इसके साथ ही, श्रद्धालु यहां की व्यवस्थाओं से काफी खुश हैं, विशेष रूप से योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर। वे दिव्य अनुभव की बात कर रहे हैं और बीच-बीच में हाथ उठाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम के जयकारे भी लगा रहे हैं।
नो व्हीकल जोन घोषित
वीकेंड के चलते आज महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ उमड़ी है कि तिल रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। महाकुंभ क्षेत्र से लेकर शहर तक की सभी सड़कें श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं। इस भारी भीड़ को देखते हुए, महाकुंभ क्षेत्र को दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है, जो पहले 9 फरवरी से बंद था। नो व्हीकल जोन की घोषणा के बाद, श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलने की आवश्यकता पड़ रही है।