गुजरात के जामनगर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। कलावड रोड पर सुवरदा गांव के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे के बाद इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, जगुआर फाइटर प्लेन ने रात में उड़ान भरी थी और जब वह जामनगर से गुजर रहा था, तभी सुवरदा गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। अंधेरा होने के कारण लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जैसे ही पुलिस को पता चला कि यह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान है, उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
#WATCH | A Jaguar fighter aircraft crashes in Jamnagar, Gujarat.
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Prem Sukh Delu, SP Jamnagar, says, There were two pilots in the (Jaguar) trainer aircraft of the Air Force. One has been rescued and taken to the hospital. Operations are underway to rescue the other pilot... pic.twitter.com/QhJuICyZmI
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है, जिसमें एक पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।