गुरुवार को बाधित हुई संसद की कार्यवाही, कांग्रेस के तीन और सांसदों को स्पीकर ने किया निलंबित
By: Rajesh Bhagtani Thu, 21 Dec 2023 10:46:22
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को भी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस बीच लोकसभा स्पीकर तीन और सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ने आज कांग्रेस के डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक वैज को निलंबित किया है। बता दें विपक्षी पार्टियां बीते चार दिनों से सांसदों के निलंबन का विरोध कर रही हैं।
खड़गे ने की पीएम मोदी की आलोचना
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री वाराणसी समेत हर जगहों पर बोल रहे हैं, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में (संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना) पर नहीं बोल रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। यह भी विशेषाधिकार हनन का मामला है।" नियमों का उल्लंघन है। सत्ताधारी दल के लोग संसद की कार्यवाही में खलल डाल रहे हैं। कल ऐसा पहली बार हुआ कि संसदीय कार्य मंत्री 120 सांसदों के साथ राज्यसभा में खड़े थे और सांसद नारे लगा रहे थे। इससे पता चलता है कि उन्हें लोकतंत्र में भरोसा नहीं है।”
ग्रेस के तीन सांसद कार्यवाही में डाल रहे बाधा
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में दोपहर 12 बजे से 12:01 के बीच प्रश्नकाल समाप्त होते ही कांग्रेस के सदस्यों डीके सुरेश, दीपक बैज, और नकुल नाथ के नाम उल्लेख करते हुए कहा, "आप बार-बार सदन की कार्रवाई में बाधा डाल रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं, और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं। यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है।"
#WATCH | LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge says, "The PM is speaking everywhere including Varanasi but not in Lok Sabha and Rajya Sabha on (Parliament security breach incident). We condemn it. This is also a (breach of) privilege case due to the violation of… pic.twitter.com/z65dXk3XkP
— ANI (@ANI) December 21, 2023
आपको जनता ने चुना है...
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सासंदों से कहा, "मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को सस्पेंड नहीं करता। आपको जनता ने चुना है, आपको यहां चर्चा करने और अपनी बात रखने का अधिकार है। आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का मौका दूंगा।"
#WATCH | Opposition MPs march to Vijay Chowk from Parliament to protest against the suspension of MPs for the winter session pic.twitter.com/sSmWBsLLyK
— ANI (@ANI) December 21, 2023