अब सस्ती होगी प्याज, सरकार ने की निर्यात शुल्क की घोषणा

By: Rajesh Bhagtani Sun, 29 Oct 2023 4:18:01

अब सस्ती होगी प्याज, सरकार ने की निर्यात शुल्क की घोषणा

नई दिल्ली। कुछ हफ्तों में प्याज के दाम दोगुने रफ्तार से बढ़े हैं। दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर प्याज के दाम 80 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। एक हफ्ते में ही प्याज की कीमत 15 से 20 रुपये किलो बढ़ चुका है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमत 100 रुपये को पार कर जाएगी।

कुछ महीने पहले टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे थे। टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो पहुंच गए थे। अब इसी तरह प्याज के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ सकता है, हालांकि सरकार ने आम लोगों को राहत देने और प्याज की बढ़ती कीमत को कंट्रोल करने के लिए खास तैयारी कर ली है।

यहां सरकार बेच रही सस्ता प्याज!


त्योहारी सीजन में आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए दिल्ली एनसीआर में सरकार 25 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेच रही है। यह बफर स्टॉक वाले प्याज हैं, जिसे आसपास के राज्यों से मंगाया गया है। सरकार बफर प्याज को दो सहकारी निकायों एनसीसीएफ और एनएएफईडी आउटलेट और वाहनों के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेच रही है।

प्याज पर निर्यात शुल्क की घोषणा

सरकार ने प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को डीजेएफटी ने प्याज का निर्यात शुल्क 800 डॉलर प्रति टन करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि भारत से बाहरी देशों के लिए प्याज करीब 67 रुपये प्रति किलो पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से देश के बाहर प्याज की मात्रा कम ही पहुंचेगी और घरेलू बाजारों में ज्यादा प्याज आएगा। इससे बढ़ती कीमत पर लगाम लगेगी।

कई राज्यों से मंगाया जा रहा प्याज

सरकार ने टमाटर के बढ़ रहे दामों के बीच एक और खास फैसला लिया था। पहले ही प्याज को बफर स्टॉक किया था। कई राज्यों में प्याज के बफर स्टॉक किए गए थे। अब इन स्टॉक को सरकार बाहर निकाल रही है और आपूर्ति के साथ ही सस्ते दामों पर प्याज को सेल कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com