NCERT: 35 सदस्यों का समूह तैयार करेगा कक्षा 6 से 12 तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकें, संजीव सान्याल भी शामिल
By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 10:32:49
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा छह से 12 तक की सामाजिक विज्ञान की किताबें तैयार करने के लिए 35 सदस्यों का समूह गठित किया है। इस समूह की अध्यक्षता फ्रांस में जन्मे और पद्मश्री मिशेल डैनिनो को सौंपी गई है। इस समूह में भारतीय इतिहास के लेखक संजीव सान्याल भी शामिल हैं।
NCERT की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (एनसीएफ-एसई) अगस्त में जारी किया गया था। पूरे देश में स्कूली शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक तैयार करने के लिए एनसीएफ-एसई मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा।
एनएसटीसी के तहत पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह विषय-वार पाठ्यक्रम और शिक्षण-शिक्षण सामग्री (टीएलएम) विकसित करेंगे, जिसमें पाठ्यपुस्तकें भी शामिल होंगी।
इसके अंतर्गत ही सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान) के लिए पाठ्यचर्या क्षेत्र समूह का गठन किया गया है। यह समूह अर्थशास्त्र के समूह के साथ मिलकर कक्षा छह से 12 तक की सामाजिक विज्ञान का पाठ्यक्रम और शिक्षक शिक्षण सामग्री तैयार करेगा। यह समूह शुरुआत में तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में शिक्षक शिक्षण सामग्री तैयार करेगा। अन्य भाषाओं में इसका बाद में अनुवाद किया जाएगा।
समय सीमा के अंदर निपटाना होगा काम
NCERT ने इस समूह को विभिन्न कार्यों के लिए समय सीमा भी दी है। इसके मुताबिक किताबों, शिक्षक शिक्षण सामग्री, कार्यपुस्तिकाओं आदि का पहला मसविदा अगले साल 20 जनवरी तक तैयार हो जाना चाहिए। इसी तरह अंतिम मसविदे के लिए 10 फरवरी की तिथि तय की है। शिक्षकों के लिए ‘हैंडबुक’ 25 फरवरी तक तैयार होनी चाहिए।