सेंसेक्स 645 अंक टूटा, निफ्टी 21,250 के नीचे फिसला

By: Rajesh Bhagtani Wed, 20 Dec 2023 2:56:34

सेंसेक्स 645 अंक टूटा, निफ्टी 21,250 के नीचे फिसला

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार तेजी के साथ ऊपर चढ़ने का सिलसिला जारी है और आज बैंक निफ्टी भी 48,000 के पार चला गया है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ नया शिखर बन गया है। बाजार में क्रिसमस रैली आ चुकी है और सांता क्लॉज के आने से पहले भारतीय शेयर बाजार को बढ़त के साथ बंपर तेजी के साथ शानदार कमाई वाले तोहफे मिल रहे हैं।

आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार की ओपनिंग देखी गई है। बीएसई का सेंसेक्स 210.47 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 71,647 पर ओपन हुआ है और ये इसका नया रिकॉर्ड हाई है। एनएसई का निफ्टी 90.40 अंक या 0.42 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 21,543 के लेवल पर ओपन हुआ है।

आज ऐतिहासिक तेजी के बाद बैंक निफ्टी में 48,000 के पार का स्तर देखा जा रहा है और ये नए शिखर पर आ गया है। 160 अंकों के उछाल के साथ बैंक निफ्टी में जबरदस्त बढ़त है और इसमें 48 हजार के ऊपर निशान देखा जा रहा है। 12 बैंक शेयर जो बैंक निफ्टी में ट्रेड करते हैं वो सभी बढ़त की हरियाली के दर्शन करा रहे हैं।

आईटी स्टॉक्स का जोश हाई


आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी है और आज बाजार खुलने के बाद 37650 के लेवल पर आईटी इंडेक्स आ चुका है और इसमें 330 अंकों के करीब की तेजी देखी जा रही है

सेंसेक्स के शेयरों में चौतरफा हरियाली


सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 3 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है।


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई के पार जाकर खुलने के संकेत मिल गए थे। एनएसई के निफ्टी में 89.75 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 21542 के लेवल पर था। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 271.36 अंक या 0.38 फीसदी ऊपर 71708 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

कल किन लेवल पर हुई थी क्लोजिंग

बीएसई का सेंसेक्स 71,437 के लेवल पर और एनएसई का निफ्टी 21,453 के स्तर पर क्लोजिंग दिखा पाया था। कल बाजार के बंद लेवल के अनुपात में आज गैपअप ओपनिंग देखी गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com