26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। अब तक इस ऐतिहासिक महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में भक्त संगम तट पर पहुंच रहे हैं, और महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। इसके अलावा, महाकुंभ और महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर यूपी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
इन क्षेत्रों में रहेगा नो व्हीकल जोन
यूपी पुलिस ने मेला क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 फरवरी 2025 की शाम 4 बजे से नो व्हीकल जोन लागू कर दिया है। इसके अतिरिक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र को भी शाम 6 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे इस प्रबंधन का सम्मान करें और सहयोग प्रदान करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्रद्धालु निकटतम घाट पर ही करें स्नान
पुलिस प्रशासन ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रवेश द्वार के सबसे नजदीकी घाट पर ही स्नान करें।
दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु – संगम द्वार ऐरावत घाट
उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु – संगम हरिशचंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट
परेड क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु – संगम द्वार भारद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट, संगम द्वार हनुमान घाट
अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु – संगम द्वार अरैल घाट
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज एवं कुम्भ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्थापन से सम्बंधित प्रेस विज्ञप्ति।#Mahakumbh2025#Surakshitkumbh pic.twitter.com/8kT1BU5UEH
— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) February 25, 2025
आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आवाजाही रहेगी सुचारू
महाकुंभ और महाशिवरात्रि के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। दूध, सब्जी, दवाइयां, पेट्रोल-डीजल आपूर्ति करने वाले वाहन, एंबुलेंस तथा सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी आदि) के आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा। सभी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित होंगी।
निकटतम घाट पर करें स्नान, सभी घाटों को संगम के समान मानें
पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाशिवरात्रि के दिन शीघ्रातिशीघ्र अपने निकटतम घाट पर स्नान करें और शिवालय में दर्शन के बाद अपने गंतव्य को लौट जाएं। भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर, सभी पांटून पुल महाशिवरात्रि के दौरान बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने प्रवेश द्वार के समीप स्थित घाटों पर ही स्नान करें, क्योंकि सभी घाटों की धार्मिक महत्ता संगम के समान ही है। भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है।