महाकुंभ में पहली बार शामिल हुई रशियन श्रद्धालु, बोलीं - 'यहां असली भारत देखने को मिला'; देखें वीडियो
By: Sandeep Gupta Mon, 13 Jan 2025 09:05:45
आज से हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और भव्य उत्सव, महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर अपनी आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं। महाकुंभ की खास बात यह है कि इसमें न केवल देश भर से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
एक रशियन श्रद्धालु, जो पहली बार महाकुंभ में आई हैं, ने ANI से बातचीत में भारत की सराहना करते हुए कहा, "मेरा भारत महान, भारत एक महान देश है। हम कुंभ मेले में पहली बार आए हैं। यहां हम असली भारत देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह की वजह से कांप रही हूं। मुझे भारत से प्यार है।"
महाकुंभ का विशेष महत्व और कार्यक्रम
महाकुंभ इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसे खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आया है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को होगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में संगम में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
#WATCH | Prayagraj | A Russian devotee at #MahaKumbh2025, says, ...Mera Bharat Mahaan... India is a great country. We are here at Kumbh Mela for the first time. Here we can see the real India - the true power lies in the people of India. I am shaking because of the vibe of the… pic.twitter.com/vyXj4m4BRs
— ANI (@ANI) January 13, 2025
श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा
रविवार रात 10 बजे तक, कुल 85 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान कर चुके हैं। शनिवार (11 जनवरी) को 34 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। रविवार को यह संख्या बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गई। दो दिनों में कुल मिलाकर 85 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है।
दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन
महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। इस अद्वितीय संगम पर साधु-संतों, विदेशी पर्यटकों और हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।
ये भी पढ़े :
# Mahakumbh Car Parking: महाकुंभ में कार से यात्रा करने वालों के लिए पार्किंग स्थानों की पूरी जानकारी
# महाकुंभ 2025 की शुरुआत, नागा साधुओं का रहस्यमयी जीवन और उनका अंतिम संस्कार
# प्रयागराज कुंभ मेला 2025: नागा साधु करते हैं 17 श्रृंगार, जानें पूरी लिस्ट
# कुंभ मेले के बाद नागा साधु कहां जाते हैं? जानिए उनकी रहस्यमयी दुनिया के राज
# महाकुंभ यात्रा से पहले जानें उत्तर प्रदेश सरकार के नियम और दिशानिर्देश
# महाकुंभ में नागा साधुओं की शाही बारात, शिव-पार्वती विवाह से जुड़ा पौराणिक रहस्य