
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा था, एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही हिंदी फिल्मों में उनका करियर अपेक्षित ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में 38 वर्षीय ज़रीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर पूछे गए एक मज़ाकिया लेकिन आम सवाल का बहुत ही दमदार जवाब दिया है।
ज़रीन खान ने वीडियो में बताया कि उन्होंने अपने कुछ पोस्ट्स पर कमेंट्स पढ़े, जिनमें से एक ने खास ध्यान खींचा। उस कमेंट में लिखा था, “शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो।” इस पर ज़रीन ने मुस्कुराते हुए चुटीले अंदाज़ में कहा, “क्या शादी कर लेने से मैं फिर से जवान हो जाऊंगी?” उनके इस जवाब ने कई दिल जीत लिए।
“हर परेशानी का हल शादी कैसे हो सकता है?”
ज़रीन ने इस विषय पर आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें यह बात कभी समझ नहीं आई कि आखिर शादी को ही हर जीवन समस्या का समाधान क्यों मान लिया जाता है। उन्होंने कहा:
“अगर किसी व्यक्ति का करियर नहीं चल रहा, वह अपने जीवन में स्थिर नहीं है, तो फैमिली कहती है शादी करा दो।
लेकिन जो इंसान खुद की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा, वह दूसरे की जिम्मेदारी कैसे निभाएगा?
ऐसे में वह न सिर्फ अपनी ज़िंदगी को उलझाएगा बल्कि दूसरे की भी मुश्किलें बढ़ा देगा।”
“शादी कोई चमत्कार नहीं जो सब ठीक कर दे”
ज़रीन ने समाज की सोच पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि जब पैरेंट्स को लगता है कि उनकी बेटी 'हाथ से निकल' रही है, तो वे तुरंत शादी को अंतिम उपाय मानते हैं। वह बोलीं, “क्या शादी कोई मैजिक है? जैसे ही शादी हुई, सब समस्याएं खत्म हो जाएंगी? जो मैं देख रही हूं, आजकल की शादियां दो-तीन महीने से ज्यादा टिकती ही नहीं हैं। ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि शादी हर सवाल का जवाब है?”
सिंगल हैं लेकिन संतुष्ट हैं
ज़रीन खान फिलहाल सिंगल हैं और इस स्थिति को पूरी तरह स्वीकारते हुए खुश हैं। बता दें कि वह तीन साल तक बिग बॉस फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन साल 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद से ज़रीन अपनी सिंगल लाइफ को खुलकर जी रही हैं और किसी भी सामाजिक दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं।














