प्रयागराज महाकुंभ में आज रविवार (9 फरवरी) को फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 23 के अरैल इलाके में स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद सभी ग्राहक और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया और कुछ ही मिनटों में स्थिति सामान्य हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर 23 के पीछे वाले रोड पर लगी थी। शुक्रवार (9 फरवरी) को शाम 7:38 बजे SHO मुखर्जी सेतु ने थाने के सिपाही को भेजकर सूचना दी कि सेक्टर 23 के पास आग लगी है। जब मौके पर जांच की गई, तो पाया गया कि अरैल मेन रोड के पीछे मेला क्षेत्र में स्थित महाराज भोग प्रसादम के पास बाबा टी स्टाल में आग लगी थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए यूनिट ने आग को पूरी तरह बुझा दिया।
इससे पहले महाकुंभ में सेक्टर 19 के वट माधव मार्ग स्थित कल्पवासी टेंट में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में ओम प्रकाश पांडेय सेवा संस्थान और राजेंद्र जायसवाल का टेंट जलकर पूरी तरह राख हो गया था। सीएफओ महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण यह आग लगी थी, लेकिन इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
इसके अलावा, शनिवार (8 फरवरी) को शाम करीब 4:30 बजे फायर स्टेशन के सामने चक्रपाणि महाराज के टेंट में भी आग लग गई। इस अग्निकांड में खाने-पीने का सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया था। इस टेंट में चाय की दुकान चला रहे पंकज मिश्रा भी थे, लेकिन इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई।