प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है, जहां 26 फरवरी को अंतिम शाही स्नान होगा। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला तेज कर दिया है। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं को साफ पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया।
शिवपाल यादव ने कहा, "यह सरकार आस्था और व्यवस्था का सही तालमेल नहीं बैठा पाई। कुंभ में साफ पानी सिर्फ VIP लोगों को ही मिला, जबकि आम श्रद्धालु असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। हमारी सरकार में भी कुंभ दो बार हुआ था, लेकिन तब किसी को ऐसी अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ा था।"
भगदड़ में जान गंवाने वालों की गिनती नहीं हुई - शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने कुंभ में आने वाले लोगों की संख्या का तो तुरंत आंकड़ा पेश कर दिया, लेकिन भगदड़ में जान गंवाने वालों की सही गिनती तक नहीं हो पाई। उन्होंने कहा, "दो जगह भगदड़ में लोग मारे गए, लेकिन सरकार अब तक उनकी सही संख्या तक नहीं गिन पाई है।"
#WATCH | Lucknow, UP: On misleading content related to Maha Kumbh being circulated on social media, SP leader Shivpal Singh Yadav says, I have said many times that they have not been able to make good arrangements for the Maha Kumbh. They have not been able to ensure clean… pic.twitter.com/bQfrYvjygO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2025
गौरतलब है कि इस बार के महाकुंभ में अनुमान से कहीं अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। अब तक 61 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और रोजाना लगभग एक करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं। शिवरात्रि के अंतिम स्नान के दिन यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। वहीं, समाजवादी पार्टी लगातार भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठा रही है और इस मुद्दे को लोकसभा और यूपी विधानसभा दोनों जगहों पर उठाने की तैयारी कर रही है।