11 हजार की बैठक क्षमता वाला अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर तैयार, रविवार को मोदी करेंगे उद्घाटन

By: Shilpa Sat, 16 Sept 2023 4:49:02

11 हजार की बैठक क्षमता वाला अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर तैयार, रविवार को मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। 11 हजार की बैठक क्षमता वाला अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) के पहले पार्ट का उद्घाटन करेंगे। इनको बनाने में सरकार ने 5400 करोड़ का खर्च किया है। यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े MICE स्थानों में से एक होगा। यशोभूमि में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत


कन्वेंशन सेंटर में 11000 से अधिक लोगो के बैठने की क्षमता है, जिसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जाएगा। PM द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सपेंशन का भी उद्घाटन करेंगे।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का भी करेंगे उद्घाटन

यशोभूमि के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को द्वारका सेक्टर - 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर - 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का इनॉगरेशन करेंगे। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर -25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com