रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्‌टी, सरकार ने जारी किए आदेश

By: Rajesh Bhagtani Thu, 18 Jan 2024 4:42:28

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्‌टी, सरकार ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन छुट्टी रहेगी। केंद्र सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दोपहर 2.30 बजे तक देशभर में सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी दी गई है।

इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

22 जनवरी को यूपी में पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा राज्य में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। गोवा में स्कूलों के अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी छुट्टी दी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन सभी राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है।

बार काउंसिल ने CJI को लिखा पत्र

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है। पत्र में बीसीआई ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 22 जनवरी को देश की सभी कोर्ट में छुट्टी घोषित करने के लिए कहा है। यह पत्र BCI के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com