नोटबंदी के वक्त अकेले सूरत में हुआ था 2 हजार करोड़ का घोटाला, काला धन हुआ सफेद : BJP नेता

By: Pinki Thu, 22 Oct 2020 10:59:56

 नोटबंदी के वक्त अकेले सूरत में हुआ था 2 हजार करोड़ का घोटाला, काला धन हुआ सफेद :   BJP नेता

बीजेपी (BJP) के नेता और पूर्व IT अधिकारी पीवीएस शर्मा ने बड़ा दावा किया है। शर्मा का कहना है कि पीएम मोदी देश में कालेधन को रोकने के लिए 2016 में नोटबंदी (Demonetisation) लेकर आए थे, लेकिन गुजरात के सूरत में ही नोटबंदी के दौरान 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इस दौरान कालेधन रखने वालों ने अपने काले धन को सफेद कर लिया। पीवीएस शर्मा ने ट्वीट करके नोटबंदी के समय बैंक में जमा हुए करोड़ों रुपये और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसे बनाने के आरोप कुछ स्थानीय जूलर्स पर लगाए हैं। इसके साथ ही शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे प्रकरण की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की है। पीवीएस शर्मा ने कहा, नोटबंदी में हुए भ्रष्टाचार पर कुछ स्वार्थी तत्वों ने पर्दा डाल रखा है और ऐसे तत्वों को बेनकाब करना प्रधानमंत्री मोदी का दायित्व है। इस मामले में उन्होंने आयकर अधिकारी, बिल्डर्स, सीए और ज्वैलर्स पर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी नेता के इस दावे के बाद सूरत के जूलर्स और बिल्डर्स में खलबली सी मच गई है। बीजेपी नेता के दावे के बाद कलामंदिर जूलर्स के मालिक मिलन भाई शाह मीडिया के सामने आए और सफाई दी। मिलन भाई ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वो हर तरह की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

मिलन शाह ने कहा कि पीवीएस एक विवादास्पद पूर्व आईटी अधिकारी हैं, जो ट्विटर पर चोरी के दस्तावेज पोस्ट करते हैं, जो एक आपराधिक कृत्य है। हमने वर्ष 2016-17 में हमारी कंपनी की तुलना में 12 गुना अधिक कर का भुगतान किया है, जिसकी जानकारी आरओसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने शर्मा पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व अधिकारी 15 साल में क्यों सेवानिवृत्त हुए और उनके फ्लैट की कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है। बिना किसी आय के यह कैसे संभव है? कलामंदिर जूलरी रिटेल में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी है। हमारा 1300 करोड़ रुपये का कारोबार है। हमारी कंपनी में 400 लोगों का स्टाफ है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया।

पीवीएस शर्मा के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया का बयान सामने आया है। मोढवाडिया ने भी एक ट्वीट किया और सूरत के जूलर्स कलामंदिर के जरिए नोटबंदी की रात को 110 करोड़ रुपये का सोना बेचने की बात कही गई। पीवीएस शर्मा लंबे समय से बीजेपी के नेता है। बीजेपी के टिकट पर शर्मा पार्षद का चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं। राजनीति में एंट्री करने से पहले शर्मा ने करीब 18 साल आयकल विभाग में सेवा दी है।

ये भी पढ़े :

# देश में अगले महीने से शुरू होगा देसी कोरोना वैक्‍सीन का आखिरी ट्रायल, फरवरी तक आ सकती है Covaxin

# देश में कोरोना / 24 घंटे में 702 लोगों की मौत; मिले 55,839 नए मामले, 79,415 हुए ठीक

# फेस्टिव सेल में बंपर बिक्री, ऑनलाइन ग्राहकों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदे 22,000 करोड़ रुपए के सामान

# UIDAI ने जारी की Aadhaar Card से जुड़ी जरुरी जानकारी, बताया कौन-कौन से कार्ड है मान्य

# नौसेना की ताकत में आज होगा कई गुणा इजाफा, बेड़े में शामिल होगा INS कवरत्ती, जानिए Made In India जंगी जहाज की खासियतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com