ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ईको कार को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 6 घायल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 May 2022 10:03:01
ग्रेटर नोएडा में NH-91 पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ईको कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार है।
बता दें, दादरी थाना क्षेत्र के NH-91 पर कोट चौकी के पास यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। बुलंदशहर से गाजियाबाद की तरफ जा रही कार को रोडवेज बस के ड्राइवर ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार नेहा (17) और श्रीमती (45) की मौके पर मौत हो गई। ये दोनों मां बेटी थीं, जो कि बुलंदशहर के करनपुर की रहने वाली थीं। वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।