नव वर्ष के आगाज के साथ ही महंगा हुआ सोना-चांदी
By: Rajesh Bhagtani Tue, 02 Jan 2024 6:44:26
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 02 जनवरी, 2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है। अब सोने की कीमत 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 63544 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74142 रुपये है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 63352 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 63544 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं।
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 63290 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 58206 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 47,658 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 37,173 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74,142 रुपये की हो गई है।
इन शहरों में इतना है सोने-चांदी का भाव
राष्ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 64,240 रुपये और 22 कैरेट सोने का दाम 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,285 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 64,090 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बेचा जा रहा है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 64,090 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का दाम 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी में भी हुई बढ़ोत्तरी
बता दें कि आज यानी 2 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 63329.00 रुपये पर खुला। वहीं, 3 बजे करीब यह 253.00 रुपये (0.4%) बढ़कर 63573.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमत 0.69 प्रतिशत उछाल के साथ 74904.00 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।