नहीं रहे भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन

By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 Nov 2023 7:21:33

नहीं रहे भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एस. वेंकटरमणन

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। द बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व गवर्नर अपनी दो बेटियां, गिरिजा और सुधा और उनके परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने साल 1990 से 1992 तक भारत के 18वें आरबीआई गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। इसके अलावा वो 1985 से लेकर 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव भी रह चुके थे। ज्ञातव्य है कि उनकी बेटी गिरिजा तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव के पद पर अपनी सेवा दे चुकी हैं।

ऐसा रहा कार्यकाल

पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का जन्म साल 1931 में नागरकोइल में हुआ था। केंद्रीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एस वेंकटरमणन ने उस समय कार्यकाल को संभाला था, जब देश वैश्विक स्तर पर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था। उन्होंने भारत को भुगतान संतुलन के परेशानियों से उबारा और उनके कार्यकाल में ही भारत ने अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष के स्थिरीकरण कार्यक्रम को अपनाया, जहां रुपये का अवमूल्यन हुआ और आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com