दिल्ली : UPSC अभ्यर्थियों की मौत के मामले में SUV चालक समेत 5 और गिरफ्तार, दो पहले हो चुके गिरफ्तार
By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 July 2024 3:19:09
नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वो व्यक्ति भी शामिल है जिसने जलभराव वाली सड़क पर एसयूवी वाहन चलाकर कथित तौर पर राऊ सिविल सेवा कोचिंग संस्थान के गेट को नुकसान पहुंचाया था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान और उनकी भूमिका का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले शनिवार को, मध्य दिल्ली में भारी बारिश के कारण सिविल सेवा कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवा आईएएस उम्मीदवार मारे गए थे। तीनों की उम्र 20 साल के आसपास थी।
तीनों मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में हुई है।
शुरुआती पुलिस जांच में पता चला कि कोचिंग संस्थान बेसमेंट क्षेत्र में "अवैध रूप से" लाइब्रेरी चला रहा था। बीएनएस के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें गैर इरादतन हत्या भी शामिल है और आरोपी मालिक और संस्थान समन्वयक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि पुलिस जांच जारी रख रही है और बेसमेंट में पानी भरने के कारणों का पता लगा रही है, यह बात सामने आई है कि एक एसयूवी फोर्स गोरख कोचिंग संस्थान के बाहर से गुजरी, जिससे पानी से भरी सड़क पर तेज लहरें उठीं, जो जाहिर तौर पर संस्थान की इमारत के गेट से टकराईं।
डीसीपी (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बेसमेंट का मालिक भी शामिल है। संदेह है कि बारिश के पानी में बहकर आई यह कार कोचिंग संस्थान में पानी भरने के कारणों में से एक थी। इसलिए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पता चला है कि इस एसयूवी का मालिक एक अलग व्यक्ति था और उसका संस्थान या इसके मालिकों से कोई संबंध नहीं था। हम मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।