शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ गैर जमानती धारा में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Mar 2023 08:42:03

शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ गैर जमानती धारा में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान के खिलाफ गैर जमानती धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। किरीट जसवंत शाह का दावा है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ों में थी। शख्स अबतक कंपनी को 86 लाख रुपये दे चुका है, फिर भी उसे फ्लैट नहीं मिला है। इसके अलावा उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने से यह जानकारी मिली है। शख्स का इसमें कहना यह भी है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था।

बता दें कि गौरी खान को इस बात के बारे में जानकारी ही नहीं है। वह कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं, इसलिए उनका भी नाम इस एफआईआर में आया है। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने जिस फ्लैट को बुक कराया था वहॉ किसी और के नाम कर दिया गया है। जिसके बाद शिकायकर्ता ने गौरी खान समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।

आपको बता दे, गौरी खान खुद का 'गौरी खान डिजाइन्स' ब्रांड चलाती हैं। इसके अंतरगत यह लोगों के घर रेनोवेट करने के साथ खुद डिजाइन करती हैं। अपने ब्रांड का फर्नीचर प्रोवाइड करती हैं

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com