दिल्ली के वसंत कुंज में लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार, एक नाबालिग

By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Dec 2023 12:45:57

दिल्ली के वसंत कुंज में लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार, एक नाबालिग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के VVIP इलाके में शनिवार को एक एनकाउंटर हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े दो शूटरों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों शूटरों में से एक नाबालिग है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच दोनों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक वसंत कुंज इलाके में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने दो शूटर को दबोच लिया। दोनों शूटर्स में एक नाबालिग है और दोनों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों गोल्डी बरार गैंग से भी जुड़े हैं।

शूटर्स का संबंध हरियाणा से

दिल्ली पुलिस ने जिन दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है उनमें से एक का नाम अनीश (23 वर्ष) और दूसरे का नाम सीसीएल (15 वर्ष) है। इनके तार तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना से भी जुड़े हैं। हर्ष मल्होत्रा के यहां आकाश और अखिल ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. दोनों दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के निवासी हैं।

6 दिन पहले पूर्व विधायक के घर पर की थी फायरिंग

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से जारी पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वो पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर हुई फायरिंग में आकाश और अखिल शामिल था। दोनों ने गैंगस्टर्स गोल्डी बराड़ के कहने पर पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। पंजाब पूर्व विधायक को गोल्डी ने ही धमकी भरे व्वाइस नोट भेजे थे। उसने वसूली के लिए भी फोन किया था। गोल्डी के कहने पर दोनों ने पंजाब में पूर्व विधायक के शराब के ठेके जलाए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com