रोजगार मेला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51,000 को बाँटे नियुक्ति पत्र, बोले दिवाली से कम नहीं यह मौका
By: Rajesh Bhagtani Sat, 28 Oct 2023 3:03:10
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में आज देश के 51 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटा। इससे उनके परिवार में त्योहार मनाने का जोश और बढ़ जाएगा। काफी साल से सफलता की तलाश में जुटे अभ्यर्थी के लिए आज का दिन सदैव याद रहने वाला दिन बन जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। ज्ञातव्य है कि देश भर में 37 स्थानों पर रोज़गार मेला आयोजित किया गया। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ इस पहल का समर्थन करने वाले राज्य सरकारों में नियुक्तियां की जा रही हैं।
पीएम बोले- यह मौका दिवाली से कम नहीं
इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "रोजगार मेला की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। केंद्र और एनडीए, बीजेपी शासित राज्यों में 'रोजगार मेला' का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं। आज 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है। दिवाली में अभी कुछ समय है, लेकिन 50 हजार नियुक्ति पत्र पाने वालों के परिवारों के लिए यह मौका दिवाली से कम नहीं है।"
देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किए जायेंगे। नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।
#WATCH | Delhi: PM Modi says, "... Rojgar Mela was started in October last year. Rojgar Mela is being organised at the Centre and in NDA, BJP-ruled states. Till now, lakhs of youth have been given appointment letters for government jobs. Today, more than 50,000 youth have… pic.twitter.com/J2An4KEpso
— ANI (@ANI) October 28, 2023
किन-किन विभागों में मिली नौकरी
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा वो लोग रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।