NCP विवाद पर चुनाव आयेाग के सक्षम बोले शरद पवार, झूठ बोल रहे हैं अजित पवार, 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

By: Rajesh Bhagtani Fri, 06 Oct 2023 8:54:11

NCP विवाद पर चुनाव आयेाग के सक्षम बोले शरद पवार, झूठ बोल रहे हैं अजित पवार, 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर दावे को लेकर शरद पवार और अजित पवार गुट अपना-अपना पक्ष रखने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को चुनाव आयोग पहुंचे। शरद पवार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इलेक्शन कमीशन में सुनवाई के बाद अजित पवार गुट को लेकर दावा किया कि वे झूठ बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद रहे। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अजित पवार का दावा काल्पनिक है। गौरतलब है कि एनसीपी फिलहाल दो गुटों में बटी हुई है। अजित पवार गुट महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे सरकार में शामिल है। खुद अजित पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। उनके समर्थक के विधायक को में से कुछ को मंत्री भी बनाया गया है। शरद पवार के साथ आयोग में जितेंद्र आव्हाड और वंदना चव्हाण पहुंचे थे तो वहीं अजित पवार का पक्ष रखने उनके वकील आए थे।

सिंघवी ने अजित पवार गुट पर गलत और फर्जी दस्तावेज देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''अगर कोई गलत दस्तावेज देता है तो उसको माना नहीं जा सकता। ऐसे भी लोगों का दस्तावेज दिया गया जिनकी मौत हो चुकी है, लोगों ने मना भी कर दिया कि उन्होंने साइन नहीं किए किए हैं। एक पार्टी को गलत कागज के जरिए तोड़ने की कोशिश की गई।''

चुनाव आयोग में शरद पवार गुट ने क्या कहा?

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग में सुनवाई दो घंटे चली। पहले पार्ट की सुनवाई एक घंटे चली। हमने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए बाध्य हैं कि कोई विवाद है या नहीं। एनसीपी पर अधिकार और पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर सोमवार (नौ अक्टूबर) को इलेक्शन कमीशन में अगली सुनवाई होगी।

अजीत पवार ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में एनसीपी के 53 में से 42 विधायकों, नौ में से छह विधानपरिषद सदस्यों, नागालैंड से सभी सात विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा के एक-एक सदस्य का समर्थन प्राप्त है।

चुनाव आयोग पहुंचा मामला

अजित पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया था। अगली सुनवाई यानी नौ अक्टूबर को अजित पवार गुट अपना पक्ष निर्वाचन आयोग के समक्ष रखेगा। हाल ही में शरद पवार ने कहा था कि कुछ लोग निजी महत्वकांक्षा के कारण अलग हुए हैं।

राहुल और खड़गे से मिले शरद पवार

'असली' NCP तय करने पर चुनाव आयोग की सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि शरद पवार जी हमारे साथ खड़े हैं...चुनाव आयोग के समक्ष मुख्य रूप से 2-3 बातें हुई हैं... हमने कहा कि पहले प्राथमिक रूप से हमें सुनें और फिर निर्णय करें कि कोई विवाद है या नहीं...उनकी दलीलों पर सुनवाई अब सोमवार को होगी। सिंघवी ने अजित पवार गुट पर गलत और फर्जी दस्तावेज देने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग के समक्ष पेश होने से पहले शरद पवार ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। खड़गे के आवास पर तीनों नेताओं की बैठक हुई। इसमें राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गुरदीप सप्पल भी मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की जनता की आवाज़ और बुलंद करने के लिये आज राहुल गांधी के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की भेंट हुई। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।’’

पवार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक में सांसद राहुल गांधी, राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गुरदीप सप्पल भी मौजूद थे।’’ सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन की आगे की रणनीति एवं रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब इस महीने भोपाल में होने वाली विपक्ष की जनसभा रद्द हो गई और अभी यह तय नहीं है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक या सभा कहां होगी। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने गठबंधन कर एक समूह ‘इंडिया’ बनाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com