महादेव बेटिंग एप घोटाला मामले में ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट, निशाने पर कई सेलिब्रिटीज
By: Rajesh Bhagtani Sat, 21 Oct 2023 9:06:48
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को महादेव बेटिंग एप घोटाला मामले में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने चार्जशीट में आनलाइन फ्राड एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और इसके सहयोगी रवि उप्पल समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने रायपुर के PMLA विशेष अदालत में लगभग 8,887 पेज में सबूतों को पेश किया है।
ईडी ने इन लोगों को बनाया आरोपी
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, चार्जशीट में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सौरभ चंद्राकर के भाई सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पुनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पुनाराम वर्मा यशोदा वर्मा और पवन नैथानी को आरोपी बनाया है। ईडी ने बताया कि लगभग 6000 करोड़ रुपये का किया गया है और 41 करोड़ रुपये पहले ही अस्थायी रूप से संलग्न किए जा चुके हैं।
ईडी ने इन्हें बनाया मुख्य आरोपी
प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव बेटिंग एप के प्रोमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके सहयोगी रवि उप्पल को घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया है। एजेंसी ने दोनों पर ऐप के जरिए जुआ खेलने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की दूसरी चार्जशीट में मामले में शामिल बालीबुड एक्टर्स और नेताओं के बयान और डिटेल्स शामिल होंगे।
ईडी के निशाने पर सेलिब्रिटी
ईडी की जांच में कई बालीबुड एक्टर और सिंगर्स के नाम सामने आ रहे हैं। ईडी ने इनपर मामले में शामिल होने का आरोप लगा रही है। प्रवर्तन निदेशालय बीते महीने सितंबर में बालीबुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी और हिना खान को महादेव एप का प्रमोशन करने और देश के फेमस कामेडियन कपिल शर्मा को दुबई में हुई सक्सेज पार्टी में शामिल होने के आरोप मे समन भेजा था। इनसे पहले ईडी ने रणबीर कपूर को भी महादेव बेटिंग एप के सहयोग एप के प्रमोशन करने के आरोप में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। रणबीर कपूर ने इस ऐप के प्रोमोशन के लिए कैश में पैसे लिए थे।