दीपावली पर्व पर जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था, जानें चारदीवारी में कहां तक जा सकेगी आपकी गाड़ी, कहां चलना पड़ेगा पैदल

By: Pinki Fri, 13 Nov 2020 10:42:35

दीपावली पर्व पर जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था, जानें चारदीवारी में कहां तक जा सकेगी आपकी गाड़ी, कहां चलना पड़ेगा पैदल

राजधानी जयपुर में शुक्रवार से चारदीवारी सहित अन्य बाजारों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने त्यौहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में ये बदलाव किया है। पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने बताया कि धनतेरस चारदीवारी के सभी बाजारों में सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में शहर में विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट सिटी परियोजना का काम चल रहा है। बाजारों में खरीददारी करने तथा सजावट को देखने के लिए भारी संख्या में लोग चारदीवारी क्षेत्र में आने लगे है। इसे देखते हुए 13 नवंबर से यातायात व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय किया है। ऐसे में 3, 14 और 15 नवंबर को घर से निकलने से पहले आपको शहर में कहां पार्किंग मिलेगी और कहां नहीं, कहां तक आपकी गाड़ी जा सकेगी इसकी जानकारी जरुर ले लें।

ये रहेगी शहर में ट्रेफिक व्यवस्था

- परकोटा क्षेत्र, M.I. रोड, अशोका मार्ग, भगवानदास रोड़, पृथ्वीराज रोड़, टोंक रोड़, J.L.N मार्ग, संसार चन्द्र रोड़ एवं अन्य मुख्य मार्गो पर किसी भी वाहन को पार्किंग की जगह नहीं उपलब्ध करवाई जाएगी। परकोटे के निवासी अपनी गाड़ियां 13 से 15 नवंबर तक रामनिवास बाग (Ramnivas Bagh) में बनी बहुमंजिला पार्किंग, चौगान स्टेडियम (Chaugan Stadium), रामलीला मैदान (Ramlila Maidan), आतिश मार्केट (Aatish Market) एवं अन्य पर बनी पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेगें।

- चांदपोल गेट (Chandpole Gate) से छोटी चौपड़ (Choti Chopad), बड़ी चौपड़ (Badi Chopad), रामगंज (Ramganj) चौपड़ तक और छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) व बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक एक तरफ आमजन के लिए केवल पैदल चलने की ही व्यवस्था रहेगी। इस लेन में लोग शहर की सजावट पैदल चलकर देख सकेंगे। हालांकि इस लेन में एम्बूलैंस एवं आवश्यक सेवाओ के वाहन निबार्ध रूप से आवागमन हो सकेगा।

- संजय सर्किल (Sanjay Circle) से छोटी चौपड़, छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट (Ajmeri Gate), त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़ व बड़ी चौपड़, न्यूगेट (New Gate) से त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट (Sanganeri Gate) व रामगंज चौपड़ की तरफ सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

- घाटगेट से मिनर्वा सर्किल, मिनर्वा सर्किल से एम.डी. रोड़ धर्मसिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा, रामनिवास बाग तक, पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से SMS Hospital अशोका टी.पाईन्ट यादगार तक, यादगार से अजमेरी गेट एवं रामनिवास बाग चौराहा तक, गॉरमेंट हॉस्टल से संसार चन्द्र रोड़ की तरफ वाहन नहीं आ सकेगे अर्थात् यहां वन-वे रहेगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : पायलट, कर्नल बैंसला, कालीचरण सराफ समेत 5 नेता संक्रमित; प्रदेश में 24 घंटे में मिले 2176 नए मरीज

# जरुरी खबर : दिवाली के दिन भी चलेगी लखनऊ मेट्रो, मगर 3 घंटे पहले थम जाएंगे पहिये

# अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव, रामलला दरबार में दीया जलाकर योगी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

# अजमेर : पिता की मौत के बाद बेटी ने ओढ़ी सभी जिम्मेदारियां, समाज के सामने बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com