कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 10:39:04

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की और से हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। IOCL द्वारा जारी किए गए रेट में बीते दिनों की तरह आज भी राष्ट्रीय स्तर पर कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। गौरतलब है कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर


देश की राजधानी दिल्ली समेत कई महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर है। काफी समय से कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.37 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीते कई दिनों से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग होता है क्योंकि हर राज्य की सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपना टैक्स लगाती है।

SMS से जानें अपने शहर का भाव

अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com