महाराष्ट्र के तीन बड़े शहरों में यह हैं कोरोना का हाल; गुड़ी पड़वा और रमजान को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन

By: Pinki Tue, 13 Apr 2021 1:19:43

महाराष्ट्र के तीन बड़े शहरों में यह हैं कोरोना का हाल; गुड़ी पड़वा और  रमजान को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 51 हजार 751 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 63 हजार 294 मामले सामने आए थे। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए टोटल लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राजधानी मुंबई में सोमवार को 6,893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34 लाख 58 हजार 996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पहुंच गई है।

लॉकडाउन को लेकर बुधवार को उद्धव कैबिनेट की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक के ठीक बाद CM टोटल लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं और यह लॉकडाउन 15 से 30 अप्रैल तक का हो सकता है। इससे पहले सरकार कोरोना के असर से प्रभावित किसानों, उद्योगों और व्यापारी वर्ग के लिए आज शाम तक राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है।

- मुंबई में सोमवार को 6 हजार 905 नए केस आए। राहत की बात ये रही कि मुंबई में भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए पॉजिटिव केसों से ज्यादा रही। सोमवार को 9,037 लोग ठीक हुए। लेकिन दिन भर में 43 लोगों की मौत हुई। मुंबई में ठीक होने वालों की दर (रिकवरी रेट) 80% है। मुंबई में कोरोना के दोगुने होने की अवधि 36 दिनों की है। 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मुंबई में कोविड बढ़ोतरी दर 1.89% रही।

- पुणे में सोमवार को 4 हजार 849 नए केस सामने आए। यह संख्या रविवार के मुकाबले काफी कम है। रविवार को पुणे में 12,377 केस आए थे और 87 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को मृतकों की संख्या भी रविवार के मुकाबले थोड़ी कम हुई। सोमवार को पुणे में 65 लोगों की मौत हुई। पुणे में फिलहाल 53 हजार 376 एक्टिव मरीज हैं, इनमें से 1,050 लोगों की स्थिति गंभीर है।

- सोमवार को नागपुर में कोरोना से 69 लोगों की मौत हो गई। दिन भर में 5,661 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 3,247 लोग ठीक हुए। नागपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 84 हजार 217 तक पहुंच गई है। इनमें से 2 लाख 20 हजार 560 ठीक हो चुके हैं। अब तक 5 हजार 838 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने गुड़ी पड़वा और रमजान को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं।

गुड़ी पड़वा को लेकर गाइडलाइन

- गुड़ी पड़वा का त्यौहार सुबह 7 बजे से रात 8 बजे के बीच साधारण तरीके से मनाएं।
- सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- पांच से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकेंगे और न ही ट्रेडमार्क बाइक रैली की इजाजत रहेगी।

रमजान को लेकर गाइडलाइन


- घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में भीड़ न बढ़ाएं।
- धार्मिक स्थल जल्द ही बंद हो जाएंगे, इसलिए वाज यानी सामूहिक नमाज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करें।
- खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ न करें और न ऐसा होन दें।
- अलविदा जुमे की नमाज भी घर पर ही अदा करें, सड़कों पर भीड़ लगाने से बचें।
- इस रमजान किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
- रमजान पर गलियों या सड़कों पर कोई अस्थायी स्टॉल नहीं लगेगी।
- स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सहरी और इफ्तारी के वक्त कहीं भी भीड़ जमा न होने दें।
- धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लोगों में कोविड गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता फैलाएं, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके

ये भी पढ़े :

# मुंबई: अस्पताल में ऑक्‍सीजन की कमी, 7 कोरोना मरीजों की मौत

# COVID-19: शायद ही किसी ने सोची होगी कोरोना से मरने वाले मरीजों के शवों की ऐसी बदतर हालत, देखे यह डराने वाला वीडियो

# UP News: कोरोना पॉज‍िट‍िव डॉक्‍टर ने मरीजों का किया इलाज, सामूहिक नमाज भी करी अदा

# सूरत: जन्म के चार दिन बाद बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, दिया गया रेमेडिसविर इंजेक्शन

# Tika Utsav: दूसरे दिन दी गई कोरोना वैक्सीन की 37 लाख से ज्यादा डोज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com