सीएम योगी का बड़ा बयान: 'वक्फ है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे'

By: Sandeep Gupta Wed, 08 Jan 2025 9:27:20

 सीएम योगी का बड़ा बयान: 'वक्फ है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे'

वक्फ बोर्ड और उसकी संपत्ति को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "देखिए, देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर मौजूद रहे हैं। जोड़ने वाले लोग मानव परंपरा का हिस्सा हैं, जबकि तोड़ने वाले दानव परंपरा के अनुयायी हैं। दानवों ने हमेशा तोड़ा है और वही बातें करते हैं। जो लोग 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' के नजरिए से भारत को देखना चाहते हैं, वे भारत को कभी नहीं समझ सकते।"

'भारत को समझने के लिए उसकी आध्यात्मिक परंपरा को जानना जरूरी'

सीएम योगी ने आगे कहा, "जो खुद को एक्सीडेंटल कहते हैं, वे भारत को नहीं समझ पाएंगे। भारत को वही समझ सकता है, जिसे भारत की आध्यात्मिक परंपरा, भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव और शक्ति की परंपरा में श्रद्धा हो। देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और ऐसे लोग पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं।"

'मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे'


योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला करते हुए कहा, "अगर इन्हें और ज्यादा एक्सपोज किया जाए, तो ये कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। जहां तक वक्फ बोर्ड की बात है, कभी-कभी लगता है कि ये वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड। याद रखिए, वक्फ के नाम पर कब्जा की गई एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।"

1397 से लेकर अब तक के राजस्व रिकॉर्ड की जांच

मुख्यमंत्री ने बताया, "उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है। 1397 से लेकर अब तक के राजस्व रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जिस जमीन पर भी वक्फ के नाम पर कब्जा किया गया है, उसे वापस लिया जाएगा। इन जमीनों का उपयोग गरीबों के लिए मकान, सार्वजनिक संस्थान, अस्पताल और अच्छे शिक्षण संस्थान बनाने के लिए किया जाएगा।"

'अपनी खाल बचाने की सोचें वक्फ बोर्ड के लोग'

सीएम योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "कुंभ में दावा करने वाले लोग अपनी खाल बचाने की कोशिश करें तो उनके लिए बेहतर होगा।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com