सस्ती हवाई सेवा देने वाली कंपनी Air Asia के CEO ने अर्द्धनग्न होकर ली मीटिंग, फोटो वायरल

By: Rajesh Bhagtani Tue, 17 Oct 2023 10:39:34

सस्ती हवाई सेवा देने वाली कंपनी Air Asia के CEO ने अर्द्धनग्न होकर ली मीटिंग, फोटो वायरल

नई दिल्ली। किफायती हवाई सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस की एक आपत्तिजनक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में वह बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं। टोनी फर्नांडीस मसाज का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया कि वह मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल हुए हैं। उनकी यह फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे है। मीटिंग लेते हुए मसाज करवा रहे टोनी की इस तस्वीर को कई लोगों ने 'असभ्य' करार दिया।

एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर शेयर की है। इसमें वह बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं और मसाज का आनंद ले रहे हैं। लिंक्डइन पर एक पोस्ट में टोनी फर्नांडीस ने लिखा, एक तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयरएशिया संस्कृति से प्यार है कि मैं मालिश कर सकता हूं और प्रबंधन बैठक कर सकता हूं।

टोनी फर्नांडीस को भारी पड़ा मीटिंग में मसाज करवाना

टोनी फर्नांडीस ने सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की जमकर प्रशंसा की। उनकी एक तस्वीर ने पूरा खेल खराब कर दिया। एयरएशिया के सीईओ की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कुर्सी पर शर्टलेस बैठे और मालिश करा रहे हैं। उनका यह पोस्ट 16 अक्टूबर का है जिसके साथ उन्होंने लंबा नोट भी लिखा।

सोशल मीडिया पर मच गया बवाल


पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और ढेरों कमेंट्स भी आए हैं। कई लोगों ने पोस्ट के टिप्पणी अनुभाग में यह साझा किया कि कार्यालय में शर्टलेस बैठकें करना और मसाज कराना अनुचित है। मेटा में काम कर चुकीं रेबेका नाडिलो ने कमेंट किया है, यह देखते हुए कि आप बॉस हैं, मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी की महिलाएं इस संदर्भ में सहज या सुरक्षित महसूस करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com