व्यापारियों को दी केंद्र ने नई सुविधा, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे GST का भुगतान

By: Rajesh Bhagtani Tue, 09 Jan 2024 2:23:36

व्यापारियों को दी केंद्र ने नई सुविधा, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे GST का भुगतान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कारोबारियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब कोई भी व्यापारी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए जीएसटी का भुगतान कर पाएंगे। इस सेवा को करीब 10 राज्यों में शुरू किया गया है। देश के अन्य राज्यों में भी इसे जल्द शुरू करने की तैयारी है।

जीएसटी चालान बनाते समय अब भुगतान का तरीका चुनना होगा। अब इसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का विकल्प भी जोड़ दिया गया है। जीएसटीएन पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन जीएसटी का भुगतान कर पाएंगे। इसके साथ ही नेट बैंकिंग और यूपीआइ की सुविधा शामिल है।

इन कार्ड नेटवर्क पर सुविधा

व्यापारी अब रूपे, मास्टरकार्ड, वीजा और डायनर्स जैसी कंपनियों की ओर से संचालित सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं।

65% बढ़ोतरी

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 5 वर्षों में 65% बढ़ी है। इनकी संख्या दिसंबर 2023 तक बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई है।

दस राज्यों में शुरू की सुविधा

केन्द्र सरकार ने अभी तक फिलहाल देश के दस राज्यों में ही यह सुविधा शुरू की है। इन राज्यों में—दिल्ली, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और असम शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com