पाक के नापाक इरादों को बीएसएफ ने किया नाकाम, 12 घंटे में मार गिराए दो ड्रोन, 500 ग्राम हेरोइन मिली

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 1:46:38

पाक के नापाक इरादों को बीएसएफ ने किया नाकाम, 12 घंटे में मार गिराए दो ड्रोन, 500 ग्राम हेरोइन मिली

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ लगातार नापाक हरकतें की जाती रही हैं। वर्तमान में पाक द्वारा ड्रोन के जरिए बार्डर एरिया में ड्रग्स भेजने का काम लगातार जारी है। ऐसा ही एक प्रयास पाकिस्तान द्वारा कल मध्य रात्रि में किया गया, जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ के जवानों द्वारा नाकाम कर दिया गया।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 14-15 नवंबर की मध्यरात्रि में तरनतारन जिले के मियांवाली गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया और खेत से 2 बैटरियों के साथ टूटी हालत में ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, चीन में निर्मित) है।

ड्रोन के साथ हेरोइन बरामद

इसके साथ ही बुधवार सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन को एक खेत से बरामद किया है। बीएसएफ ने आज सुबह लगभग 8 बजे सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास खेत में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं। इसके अलावा, क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे हेरोइन (कुल वजन - 500 ग्राम) जैसे मादक पदार्थों के 1 पैकेट के साथ 1 ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com