सीमा सुरक्षा बल ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बरामद की 2.5 किलो हेरोइन

By: Rajesh Bhagtani Sun, 17 Sept 2023 8:09:46

सीमा सुरक्षा बल ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बरामद की 2.5 किलो हेरोइन

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रग आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव के पास 2.5 किलो मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है।

पाकिस्तानियों ने क्वाडकॉप्टर ड्रोन के माध्यम यह मादक पदार्थ भेजा था। इसे बीएसएफ ने देखते ही मार गिराया। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ तलाशी अभियान में क्वाडकॉप्टर ड्रोन और 2.5 किलोग्राम हेरोइन तरनतारन के राजोके गांव के धान के खेत में बरामद किया गया। इसके कब्जे में ले लिया गया है। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बसा हुआ है।


पाकिस्तान भले ही भूखों मर रहा हो लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में एक तरफ आतंक फैला रहा है तो वहीं पंजाब में नस्ल खराब करने के लिए ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। इसी तरह से बीएसएफ ने एक सिंतबर को भी ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। मेंहदीपुर गांव में तीन पैकेट बरामद किए गए थे। इसमें 2.7 किलोग्राम हेरोइन थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com