लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का नया नारा, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं
By: Rajesh Bhagtani Fri, 22 Dec 2023 5:20:28
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपना नारा तैयार कर लिया है। पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं' का नारा गढ़ा है।
भाजपा ने ये नारा ऐसे समय पर चुना है जब पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में शुक्रवार (22 दिसंबर) से ही शुरू होनी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता हिस्सा लेंगे।
भाजपा की पहली लिस्ट कब आएगी?
इस बैठक में विकसित भारत संकल्प अभियान के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल, हिंदी भाषी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को सत्ता मिली है। इन चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था।
ये ही कारण है कि सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही भाजपा अपने उम्मीदवारों कि घोषणा जल्द शुरू करेगी, पहली लिस्ट जनवरी केआखिरी हफ्ते में आ सकती है।