वर्ष के बचे अन्तिम 9 दिनों में 7 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, क्रिसमस के चलते इन राज्यों को होगी परेशानी

By: Rajesh Bhagtani Fri, 22 Dec 2023 1:38:32

वर्ष के बचे अन्तिम 9 दिनों में 7 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, क्रिसमस के चलते इन राज्यों को होगी परेशानी

नई दिल्ली। 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य नौ दिनों के अंदर बैंकों में 5 दिन छुट्‌टी रहेगी। इसके चलते बैंकों में कोई काम नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में क्रिसमस के चलते बैंकों में 7 दिन तक छुट्‌टी रहेगी। शनिवार से लेकर क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो इसे आज ही कर लें। बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लगातार पांच दिन बैंक रहेंगे बंद


इस बार चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार पड़ रहा है। वहीं सोमवार को क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। दूसरी ओर 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में पांच दिन की छुट्टी होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दिक्कत से बचने के लिए आप राज्यों के हिसाब से अवकाश की लिस्ट को देखकर बैंक जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद

23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा

25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे

27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा

30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा

31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।

हालांकि आजकल की तकनीक के चलते ग्राहकों को बहुत कम बैंकों में जाने की जरूरत पड़ती है। आवश्यकता होने पर आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com